


भागलपुर, सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित यात्री शेड धर्मशाला में 18 पंचायतों के जमीन का सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। सर्वे अमीन नालेंद्र कुमार ने बताया कि सुलतानगंज प्रखण्ड के 18 पंचायतों का जमीन सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसमें पंचायत भवन और सरकारी विद्यालयों में यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने पंचायत भवन या सरकारी विद्यालय में जमीन सर्वे का फार्म जमा नहीं कर पाए हैं, वे सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित यात्री शेड धर्मशाला में सभी जरूरी कागजात के साथ अपना सर्वे फार्म जमा कर सकते हैं। इस दौरान इत्यादि कर्मचारी और अमीन भी मौजूद थे।

