


भागलपुर: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गाँव में पुलिस ने हत्या कांड के मुख्य आरोपी उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि कुछ माह पहले भंगा बांध के पास एक व्यक्ति की हत्या की घटना घटी थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर आज मुख्य आरोपी उदय यादव को मिरहट्टी गाँव से गिरफ्तार किया गया। उसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

