


बस स्टैंड के पास से 120 बोतल कोरेक्स बरामद
सुल्तानगंज (भागलपुर)। सुल्तानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बस स्टैंड के पास छापेमारी कर एक युवक को भारी मात्रा में कोरेक्स की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरोपी रजनीश कुमार पासवान उर्फ राज कुमार (उम्र 22 वर्ष, पिता विनय कुमार निराला, निवासी आदर्श नगर, वार्ड नंबर 17, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर) को 120 बोतल (कुल 12 लीटर) कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता से नशे के कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
