


विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से किया आग्रह
भागलपुर: सुल्तानगंज प्रखंड के सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी के नेतृत्व में सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सेविकाओं ने अपनी मुख्य मांगों में गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सरकारीकरण, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्रेच्युटी की व्यवस्था, एफआरएस के तहत टीएचआर आदेश को निरस्त करने, पोषण ट्रैक्टर पर काम करने के लिए 5जी मोबाइल और हर साल 5000 रुपये रिचार्ज के लिए देने की मांग की। इसके अलावा, पोषाहार राशि को बाजार भाव के अनुसार उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।

सेविकाओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। धरना प्रदर्शन के बाद सेविकाओं ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को सौंपा। इस मौके पर सैकड़ों सेविका दीदी उपस्थित थीं।
