भागलपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की शाम संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को आरपीएफ और जीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया गांव निवासी नारायण प्रसाद सिंह के पुत्र बिंटु राजा के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि डिप्रेशन में आकर उसने एक महिला से मोबाइल छीना था, क्योंकि उसका खुद का मोबाइल खो गया था।
आरपीएफ और जीआरपीएफ ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मोबाइल छिनतई की यह घटना रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। आरपीएफ और जीआरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि यदि वे स्टेशन परिसर में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें, तो तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचित करें।