


रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl
भागलपुर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल का निरक्षण करने सीएस उमेश शर्मा पहुचे।इस दौरान डुयुटी से गायब होने पर भी रेफरल प्रभारी उषा देवी द्वारा ऐटेन्डेस बनाने पर भडकते कहा कि डुयुटी मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।इसके लिए कार्यवाही कि जाएगी।साथ रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुन्दन भाई पटेल के बारे मे सवाल करने पर कहा कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी उषा देवी द्वारा अभी कुन्दन भाई पटेल को चार्ज नहीं दिए गए हैं।देने पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुन्दन भाई पटेल होगे।और रेफरल अस्पताल के प्रभारी उषा देवी सही समय पर डुयुटी नहीं कर रहे हैं। साथ ही सभी स्टाप का रजिस्टर भी जांच.किए।

जिससे कई स्वास्थ्य. कर्मी डुयुटी से गायब मिले.।साथ ही रेफरल अस्पताल मे ऐक्सरे व अल्ट्रासाउंड एंव मुख्य मुख्य दबाई कि व्यवस्था.जल्द से जल्द करने की बात कही।और रेफरल अस्पताल कि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए व्यवस्था कि जाएगी।डुयुटी से गायब लोगों का वेतन काटे जाएंगे।इस दौरान भाजपा नेता चंदन कुमार,पुर्व वार्ड पार्षद दिपांकर प्रसाद सहित रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजुद थे।

