भागलपुर सुलतनगंज में कोविड 19 को लेकर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन, एसडीओ आशीष नारायण, सीएस, डीटीओ के पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों ने महिला अस्पताल, रेफरल अस्पताल सहित यात्री सेड निवास का निरक्षण कर जायजा लिए।
इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ने महिला अस्पताल पहुँच कर बेड की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए रेफरल अस्पताल पहुँचे और प्रस्व रुम में बेड की व्यवस्था को दखते हुए बेड बढ़ाने व ऑक्सीजन सेलेण्डर की व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात प्रभारी उषा देवी व हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार को कहते हुए निर्देश दिए।
साथ ही यात्री शेड निवास पहुँचकर सीओ शंभुशरण राय, विडिओ अमर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार सहित अन्य अधिकारियों को कोविड 19 के मरीजों को समुचित व्यवस्था देने की बात कहते हुए सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ने मिडिया को बताया कि सदर अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल, रेफरल अस्पताल के नीचे अस्पतालों मे सीएसी आईसोलेशन वार्ड मे भी ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जा रही हैं।
सुलतनगंज मे भी देखा गया कि आईसोलेशन वार्ड 15, बेड का ऑक्सीजन के साथ जल्द व्यवस्था की जाएगी।15वें वित्त आयोग कि जो राशी हैं, उससे यह काम होना हैं।
नगर परिषद के भवन मे जो बेसिक काम होगा वह नगर परिषद कराएगी, अन्य स्वास्थ्य सेक्टर की जरुरत होगी वह पंचायत समिति के 15 वे वित्त आयोग की राशी से होना है।
जो पहले विडिओ व सुलतनगंज में कोविड 19 को लेकर जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने महिला अस्पताल व रेफरल अस्पताल का निरक्षण कर जायजा लिए ।