5
(1)

भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत सुंदरवती महिला महाविद्यालय की सेमेस्टर वन सत्र 2023 – 27 की छात्रा अपनी मांगों को लेकर पहले तो अपने कॉलेज में ही प्राचार्य का घेराव किया उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह समाहरणालय गेट के समीप पहुंचकर जमकर घंटों हंगामा किया हालांकि यह भीड़ देखकर सुंदरवती महिला महाविद्यालय के कुछ कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी समाहार न्यायालय गेट समक्ष जहां लड़कियों की भीड़ लगी थी वहां पहुंचे और लड़कियों को समझा बूझकर महाविद्यालय भेज दिया गया लेकिन सवाल यह उठता है कि इन लड़कियों को सड़क पर क्यों उतारना पड़ा?


वहीं आक्रोशित छात्राओं का कहना है हमलोगों को 75% उपस्थिति अनिवार्य कहा गया है लेकिन उपस्थिती पंजी कॉलेज में रहते हुए कागज पर उपस्थित बनाई जाती है शायद इसमें कर्मचारी कुछ फेरबदल करते हैं बैठने का जगह तक नहीं है एक बेंच पर 5 से 6 लड़कियां किसी तरह बैठती हैं मूलभूत सुविधाओं में पानी भी सही ढंग से मिल नहीं पाता है इससे तंग होकर आज हम लोग सड़कों पर उतरे वही सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम लोगों को फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है क्योंकि 75% उपस्थित नहीं हो पाई जब हम लोग कॉलेज पहुंचते हैं तो वहां क्लास ही नहीं होता इसलिए हम लोग कॉलेज जाकर करेंगे क्या ? हम लोगों के साथ शिक्षकों की मनमानी कहीं से सही नहीं है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: