रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुरl
भागलपुर के सुंदरवति महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य रमन सिन्हा, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर सहित कॉलेज की शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर अपने अपने वक्तव्य रखें। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि महिलाएं अब सशक्त हो गई है। अब नारी को आर्थिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। जिस पर सभी को ध्यान देने की की जरूरत है। आर्थिक रूप से जब नारी मजबूत हो जाएगी तब उसे समाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। अब नारी को आर्थिक मजबूती की ओर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।