- जन सवालों पर होगा आन्दोलन
नवगछिया – भाकपा माले प्रखंड कमिटी का 7 वां सम्मेलन खरीक चौक के पास एनएच 31 पर कामरेड जवाहर, कामरेड चलित्र शर्मा सभागार में कामरेड गणपत मंडल मंच पर किया गया. सर्वप्रथम झंडोत्तोलन और शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई. खुला स्तर का उदघाटन कामरेड महेश प्रसाद यादव ने किया. उन्होने कहा कि शासक वर्ग शिक्षा को चौपट कर हमारे जज्बात को मार देना चाहती है. ताकि लोकतंत्र विरोधी कारनामों पर कोई सवाल नहीं उठा सके. मुख्य अतिथि मुकेश मुक्त ने कहा कि किसानों ने मोदी को दिल्ली के बार्डर पर बता दिया है कि किसान -मजदूर अपने हक – अधिकार कैसे लेते है.
मजदूर अपना हक लेकर रहेगा. रणधीर यादव ने पन्द्रह सदस्यीय कमिटी का चुनाव करवाया और कमिटी फिर सुशील कुमार भारती सचिव चुना गया. खुला सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड लखन लाल यादव, सेवानिवृत शिक्षक नर्मेदश्वर मोदी और शिवनरायण महतो ने संयुक्त रुप किया. बंद सत्र की अध्यक्षता कामरेड लखन लाल यादव, संथाल जी रेणु देवी ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर कामरेड भाकपा माले के जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल ने भी सभा को संबोधित किया. अंत नक्सलवाड़ी जिन्दाबाद के नारों के साथ समाप्त किया गया.