


नारायणपुर: आयोजन में हरिद्वार से संतमत सत्संग के अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि मानव जीवन मे सत्संग का मिलना सौभाग्य है। सत्संग में समय मिलना परम सौभाग्य है। कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत महर्षि मेही परमहंस जी महाराज की स्तुति विनती और ध्यानाभ्यास से हुआ। मंचासीन साधु महात्मा का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। आयोजक चंदन कुमार दास ने बताया कि सत्संग में श्रद्धालु पधार कर संतो का आशीर्वचन प्राप्त कर रहे है। मौके पर स्वामी विश्वानंद बाबा, अध्यक्ष फौजी रविन्द्र यादव, मुरली मनोहर मंजुल , सुशील पोद्दार, मधुरमिलन नायक, तपेश ठाकुर, रणजीत मंडल, महेश , कुंदन राज पौद्दार ,सुभारत शिवम आदि , उपस्थित रहे।
