- रेल एसआरपी ने लिया परिजनों का बयान
नवगछिया प्रतिनिधि – भवानीपुर निवासी फोटो पंडित के नाबालिग पुत्र सन्नी कुमार के हत्याकांड मामले में तीन दिन बाद भी रेल पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है.
दूसरी तरफ सन्नी के परिजनों इस बात से मायूस है कि उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी और पुलिस अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को उनलोगों का बयान कटिहार के पुलिस पदाधिकारियों ने लिया था लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कि गयी है. परिजनों ने कहा कि हत्या से एक दिन पहले शाम में गांव के ही बुट्टन साह की पत्नी मीना देवी ने सन्नी के चाचा मिथुन को धमकी दी थी कि सन्नी ने उसके पुत्र बजरंगी से झगड़ा किया है. उसका अंजाम बुरा होगा. सन्नी की भी हत्या कर दी जाएगी.
मिथुन का कहना है धमकी देने के तुरंत बाद सन्नी घर से गायब हो गया था. रात में खोजबीन भी की थी लेकिन नहीं मिला और सुबह सन्नी की लाश मिली. मामले में रेल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. जबकि पुलिस का दावा है कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है और सच का पता लगाया जा रहा है.
दूसरी तरफ गांव के कई लोगों ने बताया कि सन्नी इन दिनों गलत सोहबत में था. गांव के कई लोग सन्नी की मौत को रेल हादसा कह रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष शत्रुघन ने कहा कि मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है. जल्द में मामले में सच सामने लाया जाएगा फिर कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.