सुपौल नगर परिषद अंतरगत मिलन मैरेज प्लेस में गुरुवार को जिले के आरटीआइ कार्यकर्ताओं की बैठक अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार मुक्त जिले के निर्माण के लिए आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोसी का यह सुपौल जिला सबसे ज्यादा किसी क्षेत्र में विकास हुआ है तो वह है भ्रष्टाचार। जिले का हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। विकास के नाम पर यहां लूट-खसोट की दुकानदारी खुली हुई है। हर विभाग में बिचौलिया हावी है।
सरकारी मुलाजिम इस भ्रष्टाचार के पोषक बने बैठे हैं। इसका उदाहरण है कि जिले के विभिन्न थानों में अधिकारी समेत कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रश्टाचार व गबन से संबंधित मामले दर्ज हैं। भ्रष्टाचारियों का बिहार बन चुका है कहा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन का भ्रष्टाचार मुक्त अभियान को देने का निर्णय लिया है। इस एक वर्ष के दौरान उन सभी भ्रष्टाचार व उसमें डूबे अधिकारियों को बेनकाब करेंगे जिन्होंने सुपौल को लूटने का काम किया है। इसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त सुपौल जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में आरटीआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।