

गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. गौशाला रोड नवगछिया स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जताई गई. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल करने की मांग लोकसभा अध्यक्ष से की. निषाद ने कहा कि राहुल गांधी गरीबों व मजदूरों की आवाज उठाते रहेंगे.