लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने सैदपुर के कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पन्द्रह साल पहले जंगलराज था. पन्द्रह साल से महाजंगल राज कायम है. उन्होंने कहा कि बिना घूस के बिहार में कोई काम नहीं होता है. किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिलता है. मजदूरों को काम नहीं मिलता है. उन्होंने भीड से संवाद करते हुए पूछा कि पूछा कि पढ़ने कोई बिहार आता है. दिल्ली से इलाज कराने कोई बिहार आता है क्या. क्या मजदूरी करने बिहार किसी प्रदेश का लोग आता है. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ शराब की होम डिलीवरी होती है. उन्होंने लोगों से बिहार फस्ट बिहारी फस्ट की अपील करते हुए गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने लोगों की अपील पर लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत को जीत की माला पहनाई. कार्यक्रम का संचालन लोजपा जिलाध्यक्ष प्रो विभांशु मंडल ने किया.
प्रत्याशी ने कहा – एक बार भरोसा करें, निराश नहीं करूंगा
लोजपा के प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि आपने 15 साल जदयू को दिया लेकिन नवगछिया पीछे जाता रहा. ऐसी स्थिति में आपके बीच सेवा के संकल्प के साथ आया हूं, भरोसा करेंगे तो निराश नहीं करूंगा. यह वादा है.