


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत अनुमंडल अस्पताल में महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच किया। इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि 165 गर्भवती सहित तीन सौ महिलाओं की जांच की गई। महिलाओं का कोरोना जांच भी किया गया। इस मौके पर लैब तकनिशियन सुजीत कुमार चौधरी, जमशेद अहमद, आइसीटीसी परामर्शी अजय कुमार ने सक्रिय योगदान दिया। महिलाओं का एचआईवी, बीपी, हेपटाइटिस बी, हेमोग्लोबिन, युरीन सहित अन्य जांच कर दवाई दी गई।
