गोपालपुर – पीएचसी गोपालपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्त्व योजना के तहत 151गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई. जिसमें सैदपुर पंचायत की वीरनगर की नीलम देवी पति मंटू शर्मा में हेमोग्लोबीन की मात्रा सात प्रतिशत से कम पाई गई. मिली जानकारी के अनुसार हेमोग्लोबीन की मात्रा कम मिलने वाली गर्भवती महिलाओं का पुनः फॉलोअप आशा कार्यकर्ता द्वारा करवाया जाता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, डा मनीष राज, बीएचएम आतिश कुमार राय, एसटीसी राकेश कुमार, एलटी आशीष चौधरी, एएनएम जूही कुमारी, रिंकू कुमारी, अंजू कुमारी, रुची कुमारी, कंचन कुमारी, सुमित्रा कुमारी, बीमा कुमारी, सुलेखा कुमारी, कुमकुम कुमारी, विभा कुमारी, सबिता कुमारी, कुणाल कुमार,संगीता कुमारी, ईश्वर तांती, रीता सिंहा व बबीता कुमारी आदि की मौजूदगी देखी गई.