5
(1)
नवगछिया के कस्तूरबा गांधी बालिका साहू परबत्ता, कस्तुरबा खरीक, कस्तुरबा नारायणपुर के एलएनबीजे किया औचक निरीक्षण

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने में राज्य सरकार एड़ी चोटी एक की हुई है इसी बीच नवगछिया अनुमंडल के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय की जांच करने पटना से बिहार राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक पहुंचे उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डन समेत अन्य की जमकर क्लास ली । बुधवार को राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने पहलें नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया और शिक्षा व्यवस्था की हकीकत जानी। सबसे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय साहू परबत्ता का निरीक्षण किया। साथ मे राज्य शिक्षा परियोजना पदाधिकारी मो इम्तियाज आलम भी थे। टीम ने नवगछिया प्रखंड के टाइप 4 कस्तूरबा भवन का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने वार्डन एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए कस्तूरबा भवन में रंगरोवन करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय में परिसर में मोटरसाइकिल एवं टेबुल रखने को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया एवं विद्यालय के प्रांगण में गड्ढा होने को तत्काल उसे भरने को भी कहा। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय में नामांकित छात्राओं एवं उसके खान-पान के बारे में भी जानकारी ली राज्य परियोजना निदेशक आने को लेकर के सभी विद्यालय में हरकंप मचा हुआ था। वही ख़रीक कस्तूरबा बालिका विद्यालय ख़रीक तथा नारायणपुर के ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय भ्रमरपुर का निरीक्षण के दौरान टीम ने शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान शौचालय, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया जहां सभी चीजों को चुस्त दुरुस्त पाया। वर्ग में बच्चों की संख्या देखकर काफी प्रभावित हुए। खेल सामग्री का भी निरीक्षण किया। विद्यालय की अच्छी वेवस्था देखकर काफी खुश हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने विद्यालय की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आईसीटी लेब के लिए आदेशित किया। निदेशक के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार, एसएसए डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा, मध्यान भोजन डीपीओ आनंद विजय, योजना लेखा डीपीओ बबिता कुमारी, बीईओ नारायणपुर शमी अहमद एवं विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे। वही बिहार राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पूरे अनुमंडल के सरकारी स्कूल अलर्ट मोड पर थे कई प्रधानाध्यापक ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि एसीएस के के पाठक के आगमन के बाद वे लोग बिल्कुल अलर्ट रहते हैं किसी भी समय कोई भी विद्यालय में आकर निरीक्षण कर सकते हैं ।

 

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: