निभाष मोदी, भागलपूर
भागलपूर उदयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद 4 दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ का हुआ समापन ।अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ देने गंगा तट पर आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ कई गंगा तट पर उमड़ पड़ी ।छठ वर्ती छठ मैया की आराधना में लीन गंगा तट पर सूर्योदय का इंतजार करती रही जैसे ही सूर्य की लालिमा निकली वैसे ही श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्ध देने गंगा तट पर उमड़ पड़े। मान्यता है कि सच्ची नियम निष्ठा और भक्ति भाव से छठी मैया की पूजा अर्चना करने से छठी मैया सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है साथ ही साथ इस व्रत को करने से महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है सभी महिलाएं इस व्रत को अपने संतान की दीर्घायु के लिए भी करती है। यही कारण है कि लोक आस्था के इस महापर्व से लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है