0
(0)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने जांच तेज कर दी है. सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इन सभी को पहले भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. कई घंटों तक पूछताछ भी की गई है.


बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय में दोपहर को पूछताछ शुरू हुई थी और वे रविवार सुबह 6.30 बजे ऑफिस से बाहर निकले. उनसे 18 घंटों तक पूछताछ की गई थी. उनसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ की गई. जिसमें उनके बिजनेस, आय, निवेश, बहन और सुशांत के साथ फाइनेंशियल डीलिंग्स के बारे में जानकारी ली गई. इससे पहले उनसे 7 अगस्त को भी दो घंटों तक पूछताछ की गई थी.


रिया से हो चुकी है पूछताछमनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. बताया जाता है कि ईडी ने रिया और सुशांत के अकाउंट से शौविक के अकाउंट में ट्रांसफर की गई छोटी राशि को लेकर पूछताछ की. ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रृति मोदी से भी पूछताछ की है.


सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ सुशांत के करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया था. जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच की तकरार सबके सामने आ गई थी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: