महिला वर्ग में एफसी हरिपुर 3-1 से तो पुरूष वर्ग में
एनटीपीसी गंगा बिहार की टीम 1-0 से हुई विजयी
प्रदीप विद्रोही
भागलपुर : जिले के कहलगांव में आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान पर ई0 अमन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।उद्घाटन मैच महिला वर्ग में राइजिंग स्टार एफसी मुंगेर और एफसी हरिपुर के बीच खेला गया।वहीं पुरुष वर्ग में एफसी अमानत मसूरिया और एनटीपीसी गंगा बिहार बालू घाट के बीच खेला गया। महिला वर्ग में एफसी हरिपुर की टीम 3-1से जीती ।वही पुरुष वर्ग में एनटीपीसी गंगा बिहार बालू घाट की टीम 1-0 से विजयी घोषित हुई। मैच में बालूघाट के निर्मल बासुकी हाफ टाइम के15 वें मिनट में कर विपक्षी दटीम पर दबाब बना दिया। मैच के मुख्य अतिथि पीरपैंती के विधायक इं0 ललन पासवान थे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रशांत विक्रम, नागेश्वर राम,श्याम सुंदर मंडल ,
एनटीपीसी कोच दीपांकर तिवारी,जदयु नेता विवेकानंद गुप्ता,एस के सिंह ,सक्षम पटेल ,राजीव कुमार थे। कार्यकम के व्यवस्थापक व मैनेजर प्रवेश कुमार सिन्हा खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।निर्णायक रेफरी की भूमिका में शंकर कुमार एवं रंजन कुमार लाइंस मैन पंकज कुमार एवं तल्लु मरांडी थे। कॉल जज में संजीव सिंह एवं वीरेंद्र कुमार, सुमन कुमार, संजय कुमार कर रहे थे। मैच का शुभारंभ स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम की धर्मपत्नी पुष्पा राम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। टूर्नामेंट का पहला मैच एसएससी भागलपुर और एस आर टी कॉलेज धमढ़ी के बीच तथा दूसरा मैच एफसी वनवासी कल्याण आश्रम भागलपुर और एस वाई एस सी शकरी गली साहेबगंज के बीच खेला जायेगा। मैच का कमेंट्री रामानंद रंजन, शिवशंकर सोरेन एवं शिवेंद्र कुमार, ललन के द्वारा किया गया।