नवगछिया: नगर परिषद नवगछिया के सभागार में स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 2024 का उद्घाटन मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी, सभापति प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, और कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर परिषद के वार्ड पार्षद, स्वयं सहायता समूह की दीदी और अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे।
उद्घाटन के बाद, सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वच्छता की शपथ ली और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन किया।
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। हमें मिलकर अपने नगर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है।”
सभापति प्रीति कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वच्छता का मतलब केवल सफाई नहीं, बल्कि हमारे समाज की स्वस्थता भी है। हम सभी को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।”
सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने रैली के दौरान कहा, “इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। हमें इसे एक आंदोलन की तरह लेना होगा।”
सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ने भी इस अभियान की सराहना की और कहा, “स्वच्छता हमारे समाज की पहचान है। हम सब मिलकर इसे सुनिश्चित करेंगे।”
इस कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय को स्वच्छता के महत्व और इसके लाभों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया, और सभी से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई।