नवगछिया अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के तत्वाधान में इस्माइलपुर प्रखंड में स्वच्छता ही सेवा, विश्व वृद्धजन दिवस एवम बच्चे के अधिकार विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव,एवम पारा लीगल वॉलिंटियर राहुल कुमार राज ने स्वच्छता के विषय, वृद्धजन दिवस,एवम बच्चे के अधिकार पर विस्तार पूर्वक बताया। अधिवक्ता नदलाल यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
दुनिया भर में वृद्धों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, भेदभाव, उपेक्षा और अन्याय को रोका जा सके, इस हेतु लोगों के अंदर जागरूकता लाने के लिये यह दिवस मनाया जाता है। नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चे को अधिकार के बारे में
बताया प्रत्येक बच्चे को जीवन, उत्तर जीवन एवं विकास का जन्मजात अधिकार है, इसके अन्तर्गत बच्चों की सुरक्षा, उनके स्वास्थय एवं उनकी शिक्षा का अधिकार सम्मिलित है जिनका उद्देश्य बच्चे के व्यक्तित्व,
योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास है तथा सामाजिक सुरक्षा से पूर्ण लाभ प्राप्त करने का अधिकार सम्मिलित है।
स्वच्छता अभियान के विषय पर ग्रामीण को आस पास स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया ताकि डेंगू जैसे बीमारी का सामना नहीं करना पड़े इत्यादि इस कार्यक्रम में पूर्वी भिट्ठा पंचायत के स्वच्छता प्रवेक्षक शुभम सौरव,एवम पंचायत सचिव विकाश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार एवम पंचायत के स्वच्छता कर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे।