


नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को स्वच्छता कर्मियों ने शंकर मल्लिक के नेतृत्व में बीडीओ खुशबू कुमारी से मानदेय नहीं मिलने का शिकायत किया. लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कार्य कर रहे स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि हमलोग नियमित कचरा का उठाव करते है। बावजूद मानदेय कई महीने से नहीं मिल रहा है।स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि मात्र तीन महीने का मानदेय भुगतान हुआ है। मौके पर दिलीप मल्लिक, इंदल डोम, प्रकाश डोम,राजेश डोम, चंदन डोम समेत अन्य मौजूद थे।

