बिहपुर:सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की बिहपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय नूतन सोनवर्षा में अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर जयंती मनाई गई।इस दौरान गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर सभी शिक्षक,शिक्षिका एवं बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।इसके बाद स्कूली बच्चों ने भाषण,राष्ट्रगीत एवं नृत्य प्रतियोेगिता में भागल लिया।इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को काॅपी और कलम दिया गया।इसी कड़ी में मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत अपने देश के सपूतो/बलिदानियों को याद किया गया।साथ में महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया गया।
इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी,रेणू कुमारी,अमित कुमार,डाॅक्टर संजय कुमार, शशिमाला कुमारी, शैलेश कुमार,कुमारी रेखा आदि मौजूद थे।वहीं भाषण में प्राची कुमारी,नवनिधी कुमारी,अन्नू प्रिया,आर्या कुमारी,रामचरण दास ने भाग लिया।कविता में संस्कृति कुमारी,तीस्ता कुमारी,छवि कुमारी,तन्नू कुमारी,अभिराम कुमार, मयंक कुमार था।जबकि नृत्य सोनाक्षी,अक्षिता,नव्या,माही,नोव्या,चाहत ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी।चेतना सत्र में स्वच्छता शपथ दिवस दिलाया गया।जिसमें कहा गया कि अर्थात मैं शपथ लेता हूंँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंँगा और इसके लिए समय दूँगा ।हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा।