

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर की ओर से स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ अस्पताल विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। चित्रकला में प्रथम स्थान अंशु कुमारी, द्वितीय स्थान दीपा राज एवं तृतीय स्थान मो सोहेल हुए।

वहीं निबंध में प्रथम स्थान मुनचुन कुमारी, द्वितीय स्थान मेघा कुमारी एवं तृतीय स्थान सृष्टि कुमारी। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाहिदा परवीन, द्वितीय स्थान अनु कुमारी एवं तृतीय स्थान ज्योति कुमारी हुई। प्रतियोगिता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीनों स्थान प्राप्त करने वाली को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम शमशाद आलम, मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार शशि, शिक्षिका रानी कुमारी, राजश्री कुमारी ने भाग लिया। स्कूल से स्वछता को लेकर प्रभात फेरी भी निकल गई। जिसमें लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया जिसमें सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया।
