

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के राजकीय उमावि कमलाकुंड में स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए निबंध प्रतियोगिता हुई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर के सौजन्य से कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए हाथ की सफाई के लिए निबंध प्रतियोगिता हुई. समाज को नशा मुक्त करने के लिए रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार, विद्यार्थी डॉ राजेश प्रसाद शाही, चिकित्सा पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार, मनीष कुमार व अन्य शिक्षक शामिल थे. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नंदनी कुमारी, द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमारी, तृतीय स्थान पर पूजा कुमारी विजयी हुई. सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया.