नारायणपुर – स्वच्छता ग्राही ने बीडीओ खुशबू कुमारी को संयुक्त रूप से आवेदन देते हुए पर्यवेक्षक पद पर चयनित नहीं करने का आरोप लगा आवेदन दिया है. स्वच्छताग्राही कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि स्वच्छताग्राही के पद पर पंचायत स्तर पर कार्य के लिए चयन किया गया था. जिसका अनुभव प्रमाण पत्र स्वच्छताग्रही के पास है.
हमलोगों ने सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता के क्षेत्र में करीब सात वर्षों तक कार्य किया है. लेकिन पंचायत स्तर पर जब लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान शुरू हुआ तो स्वच्छताग्रही को पर्यवेक्षक का चयन करना था. लेकिन पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत में किसी स्वच्छताग्राही का पर्यवेक्षक के पद पर चयन नहीं किया गया. मौके पर धर्मेंद्र शर्मा, शबनम कुमारी, अरूण कुमार, नीलेश सिकंदर रणधीर आदि उपस्थित रहे.