नवगछिया | शौचालय जांच प्रर्यवेक्षिका ने मुखिया पर केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाई। इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाई है। पीड़िता ने नवगछिया एसपी को बताई कि भवानीपुर थाना के पहाड़पुर निवासी अनिल दास की पत्नी निशा कुमारी हूं। अनुसूचित जाति की हूं। शौचालय जांच पर्यवेक्षक कर्मी के पद पर नियुक्त हूं। मुझे जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत, सिहपुर, पिश्चिम, भवानीपुर नगर पूरब पंचायत का शौचालय जांच कर बीडीओ को रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था।
जयपुर चौहर पश्चिम पंचायत में मुखिया नितिश कुमार से आवेदन की मांग की। किंंतु मुखिया ने आवेदन ना देकर धमकी देने लगा तथा कहने लगा कि तुम्हे पर्यवेक्षक के पद से ही हटवा देंगे। नहीं तो तुम अपना हस्ताक्षर बिना जांच किए आवेदन पर कर दो। मैं उनकी बात को नहीं मान कर घर लौट कर आ गई। उसी दिन मुखिया नितिश कुमार, विक्रम शर्मा, अजीत शर्मा एवं 10 अज्ञात व्यक्ति के साथ घर पर आकर गाली गलौज मारपीट एवं जाति सूचक कह कर धमकी दिया कि मेरे विरूद्ध कहीं आवेदन दिया तो जान से मार देंगे। 28 नवंबर को भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया। भवानीपुर ओपी में कांड दर्ज कर लिया गया। मुखिया एवं उसके सहयोगी गांव में घूम घूम कर खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि केश उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे। मुखिया द्वारा चार माह से वेतन भी नहीं दिया है। धमकी देते हैं कि तुम्हे बर्खास्त कर दूसरा पर्यवेक्षक बहाल करवा देंगे। कचरा गोदाम का चाभी भी छिन लिया गया है। मुखिया के धमकी से पूरा परिवार सहमा हुआ है। इस संबंध में मुखिया नितिश कुमार ने बताया कि मैने उसे कभी धमकी नहीं दिया। मेरे उपर लगाए गए आरोप सभी बेबुनियाद है।