0
(0)

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के नतीजों ने राज्य के चारों स्मार्ट सिटी की कलई भी खोल दी है। जिन शहरों को स्मार्ट होकर राज्य की शान बनना था, वे स्वच्छता के मोर्चे पर पूरे देश में फिसड्डी साबित हुए हैं। स्मार्ट सिटी पटना 10 लाख से अधिक आबादी वाला देश का सबसे गंदा शहर है। जबकि 10 लाख से कम आबादी वाले 382 शहरों में भागलपुर नीचे से चौथे और बिहारशरीफ नौंवे स्थान पर है। मुजफ्फरपुर भी इस सूची में 299वें नंबर पर है। जबकि दूसरे राज्यों के स्मार्ट शहरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

स्मार्ट सिटी के रूप में बिहार के चार शहर- पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ चयनित हैं। यूं तो शहरी निकायों का मूल काम ही स्वच्छता है। उसके लिए तो फंड है ही। इसके अलावा स्वच्छता भारत मिशन के तहत अलग से पैसा दिया जा रहा है। वहीं, स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित शहरों को तो इन दोनों के अलावा स्मार्ट बनने को भी अलग से राशि मिल रही है। ऐसे में इन शहरों के हालात तो बाकी से बहुत अच्छे होने चाहिए। देश के दूसरे राज्यों में इन स्मार्ट शहरों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

विकास तो दूर स्टाफ तक भर्ती न कर पाए स्मार्ट सिटी
दरअसल, बिहार के चारों स्मार्ट शहर अभी विकास कार्यों के केवल सपने ही दिखाने में लगे हैं। कहीं भी काम जमीन पर नहीं उतरा। पटना में इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में 300 करोड़ से अधिक का टेंडर घोटाला सामने आ चुका है। उसके अलावा भी बात निविदाओं से आगे नहीं बढ़ पा रही। कई जगह तो अब तक स्टाफ का संकट ही खत्म नहीं हो पा रहा था। दूसरे शहर जब विकास के कीर्तिमान गढ़ रहे हैं, तब हम स्मार्ट सिटी के पदों के लिए नए सिरे से अर्हताएं तय कर रहे हैं। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में भी एक बार फिर इन शहरों को पिछड़ने से रोका नहीं जा सकता।

सबसे पीछे रहने के कई रिकार्ड बने
स्वच्छता की परीक्षा में इस बार जनसंख्या के आधार पर निकायों की कैटेगरी बनाई गई थीं। राज्य के सभी 142 शहरी निकाय किसी भी कैटेगरी में वरीयता क्रम में जगह तो नहीं बना सके लेकिन सबसे पीछे रहने के मामले में कई रिकार्ड जरूर बनाए। मसलन पटना अपनी कैटेगरी में सबसे पीछे। देश की 62 सैन्य छावनी में स्वच्छता के मामले में दानापुर छावनी सबसे पीछे। 10 लाख से कम आबादी वाले देश के 382 शहरों में गया सबसे पीछे यानि सबसे गंदा शहर। इस श्रेणी में देश के सबसे गंदे 10 शहरों में छह बिहार के थे। सहरसा 373, बिहारशरीफ 374, परसा बाजार 378, भागलपुर की 379, बक्सर की 381 और गया 382वें 
पायदान पर रहा।

यह है चारों स्मार्ट सिटी की स्वच्छता के मामले में स्थिति
पटना-10 लाख से अधिक आबादी वाला देश का सबसे गंदा शहर
मुजफ्फरपुर-10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में 299वें स्थान पर
भागलपुर-10 लाख से कम आबादी वाले 382 शहरों में 379वें नंबर पर
बिहारशरीफ-10 लाख से कम आबादी वाले 382 शहरों में 374वें नंबर पर

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: