नवगछिया – श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन एवं भागलपुर की सामाजिक संस्था तुलसी के संयोजन में शनिवार 2 जुलाई को जहान्वी गंगा तट हरित अर्पण कार्यक्रम के तहत जाह्नवी गंगा तट पर सैदपुर दुर्गा मंदिर के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान जहां प्रमुख अतिथि भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के.
राज्यमंत्री तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने माता जहान्वी गंगा को नमन कर बरगद, पीपल, पाकर और गुल्लर तथा नीम के वृक्षों का पौधा रोपण किया। वहीं मौके पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जहान्वी गंगा तट पर सवा लाख वृक्षों का पौधरोपण कार्य किया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अर्जित शास्वत चौबे, सामाजिक संस्था तुलसी के आलोक पाठक और शंभु शंकर सिंह, पंडित हिमांशु मोहन मिश्र, संपादक बृजेन्द्र दूबे,
कविवर राज कुमार, श्रीशिवशक्तियोगपीठ के स्वामी मनोरंजन भारती, स्वामी शिव प्रेमानंद बाबा, स्वामी भाईजी, स्वामी प्रेमशंकर भारती, कुंदन बाबा, लखन लाल पांडेय, पंडित अनिरुद्ध शास्त्री, नयन बाबा, सैदपुर दुर्गा मंदिर कमिटी के अध्यक्ष महेश कुंवर, नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, शिक्षक राजेश झा, नीलेश झा, सोनू, शुभम, मंटू, आशु, मुकुल, कन्हैया, राजू आर्ट इत्यादि ने भी सौ से अधिक वृक्ष का पौधरोपण किया. जहां सैकड़ों ग्रामीण पुरुषों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं.