नारायणपुर: प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में मंगलवार को राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में कुल पच्चीस प्रतिभागी ने भाग लिया। शिशु मंदिर खंड में कक्षा चतुर्थ के छात्र मयंक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाटिका खंड में छात्र अभिजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में शिशु मंदिर खंड में छात्रा विष्णु प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंशिका मीठी द्वितीय स्थान, अनुष्का शर्मा तृतीय स्थान, वाटिका खंड में छात्रा गौरी कुमारी प्रथम स्थान, सुनीता कुमारी द्वितीय स्थान, सोनाली कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा विद्यालय के आचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे।