


नवगछिया। संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के तहत संकुल विद्यालय स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर में शनिवार को संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें संकुल के सभी विद्यालयों की सहभागिता हुई और इस कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागी भैया-बहनों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलाहा नारायणपुर की सहभागिता सराहनीय रही। वही शिशु वर्ग, बाल वर्ग के भैया एवं बहन दोनों में विजेता टीम रहा जबकि नवगछिया टीम उपविजेता रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिंहा (संकुल प्रमुख) ने भैया-बहनों को जीत की बधाई व शुभकामना दिया। वही बलाहा नारायणपुर संकुल के लगभग 20 आचार्य एवं प्रधानाचार्य ने एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में संरक्षक राजेंद्र यादव एवं सचिव रणविजय प्रसाद यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में निर्णायक का काम सुमित जी एवं हंसराज जी के द्वारा किया गया। अंत में सभी भैया-बहनों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं भोजन के पश्चात संकुल के सारे भैया-बहनों को प्रस्थान के लिए कहा गया।
