

बिहपुर : भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने 15 अगस्त को स्वराज आश्रम में उल्टा झंडा फहरानेवालों पर देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. बताया गया कि 15 अगस्त को बिहपुर के स्वराज आश्रम में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. इरफान आलम द्वारा उल्टा तिरंगा फहराया गया. इसकी घोर निंदा करता हूं. प्रो. गौतम ने कहा कि नवगछिया प्रशासन से मांग करता हूं कि देशद्रोही काम करने के लिए उस पर मुकदमा दर्ज किया जाय. मोहब्बत की दुकान चलाने वाले कांग्रेसी नेता की देश के सामने चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि अब तक इस पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है. यदि ऐसे देश विरोधी लोगों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो संगठन आंदोलन करेगी.