बिहपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों संग किया प्रभातफेरी,नशा से दूर होने का संदेश
बिहपुर: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जागरूकता अभियान के तहत बिहपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी, जवान,चौकीदार व दाफादारों ने बिहपुर थानाक्षेत्र के लत्तीपुर चौक से जमालदीपुर गांव तक प्रभातफेरी निकाला गया।इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने भी प्रभातफेरी में भाग लिया । प्रभातफेरी के दौरान बिहार की जनता करे पुकार-नशा मुक्त हो हमारा बिहार,नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार आदि जागरूकता.
नारों व बैनर के माध्यम से समाज में नशा से दूरी व परहेज के लिए तरह तरह के संदेश दिखाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन का एकमात्र लक्ष्य समाज को नशा के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त समाज बनाना होता है। वहीं छोटे बच्चों को अभी से नशा से बचाव और उसके दुष्परिणाम से अवगत कराना एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना आवश्यक होता है।मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बलों व ग्रामीणों भी सक्रिय योगदान रहा ।