रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तेजनारायण उच्च विद्यालय रंगरा में बीते सोमवार को कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारा कराया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
साथ हीं स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली भी निकली गयी।
इस प्रतियोगिता में नीरज कुमार, रौशन कुमार और अभिषेक कुमार ने निबंध में,
आराधना कुमारी और अर्चना कुमारी स्लोगन लेखन में और प्रियांशु कुमार, आराधनाकुमारी ,संजीत कुमार के अलावे सीमा कुमारी पेंटिंग में विजेता घोषितकिये गए।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप बैट और बॉल द्वितीय पुरस्कार के रूप में बैडमिंटन और कार्क एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कैरम बोर्ड दिया गया। सभी विजेताओं को डाक्टर पिंकेश कुमार ने अपने करकमलों से पुरुस्कार वितरण कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने का काम किया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सभी प्रतिभागियों को एक-एक कलम दिया गया।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, यूनिसेफ के रंजीत कुमार एवं केयर के धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।