नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना नहीं की गई है। जबकि विभाग के द्वारा अस्पताल में क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया गया लेकिन आदेश के बाद भी क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना नहीं हो पाई है।
अस्पताल के जिम्मेदारों की माने तो अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी की कमी के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना नहीं की गई है
अस्पताल में क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी के कमी के कारण क्वारंटाइन सेंटर संचालित नहीं हो रहा है।
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल के नए भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित करने के लिए सभी तैयारी कर ली गई है। वहां पर बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर वगैरह भी लगा दिया गया। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी की कमी के कारण वह आरंभ नहीं हो पाया
उन्होंने बताया कि पीएससी से भी स्वास्थ्य कर्मी की मांग की गई थी लेकिन उनके द्वारा अब तक स्वास्थ्य कर्मी नहीं दिया गया है।जिसके कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित नहीं हो पा रहा है।स्वास्थ्य कर्मी की मांग सिविल सर्जन भागलपुर से की गई है।