भागलपुर जिला के गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र जो लगभग सभी सुविधाओं से लेस है, लेकिन बावजूद उसके अस्पताल में आए दिन रोगी के इलाज से ज्यादा विवादों में घिरा रहता है। ताजा मामला गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चतुर्थ वर्गीय कर्मी ईश्वर तांती का है जिसने अपने चिकित्सा प्रभारी की बर्बरता से तंग आकर बताया की हम अपना कार्य अनुभव प्रमाण पत्र मांगने अपने प्रभारी सुधांशु कुमार के पास गए तो वह हमारे साथ अभद्र बर्ताव करते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया यहां तक की जब.
हमारी पत्नी गाली गलोज करने से मना करने लगी तो मेरी पत्नी को भी अभद्र शब्दों के साथ भद्दी भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया, कुछ साल पूर्व भी कार्यरत एक एएनएम के साथ भी इनका अभद्रता पूर्ण रवैया के चलते एससी एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसमें एएनएम ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे ,दूसरी एएनएम के रिटायर होने के बाद उनका डॉक्यूमेंट को गलत बता कर जीवन यापन भत्ता पर ग्रहण लगा दिया था ।
पीड़ित कर्मी ने कहा ऊपर के अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करते हुए समस्या का निदान करना चाहिए।