नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में शुक्रवार को मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव एवं समाजसेवी पवन कुमार यादव के नेतृत्व में वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण लोगों के बीच बैठक कर जागरूक किया गया मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी चंदन कुमार ने परिवार नियोजन के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताते हुए एक बच्चे के जन्म से.
दूसरे बच्चे के जन्म का अंतर 3 साल होने के साथ लड़कियों की शादी कम से कम 18 वर्ष की आयु बताया गया। और महिलाओं को अंतरा, माया जैसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए पुरुषों के लिए पुरुष नसबंदी पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर वार्ड सदस्य त्रिवेणी मालाकार,मुकेश कुमार,दीपक साह, रानी देवी ,रामचंद्र रमन, कारेलाल यादव,निरंजन यादव, पवन यादव,आशा कार्यकर्ता के साथ अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।