भागलपुर के स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ अजय कुमार ने गोपालपुर एवं अन्य कई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी सुविधाओं की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ अजय कुमार ने बताया कि कुछ जगहों पर चिकित्सा व्यवस्था ठीक नहीं है। गोपालपुर में पहुंच चिकित्सक की नियुक्ति है। जिसमें दो चिकित्सक पढ़ने हेतु छुट्टी पर है।
एक चिकित्सक पिछले एक साल से अनुपस्थित है। इसलिए यहां पर चिकित्सक नियुक्त करने के लिए सिविल सर्जन को प्रस्ताव पहले भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति है लेकिन वह फरमासिस्ट पटना के किसी अस्पताल में प्रतिनियुक्त है।उन्होंने बताया कि यहां पर गोपालपुर के डॉक्टर मनोज जयसवाल एक साल से अनुपस्थित है। बिहपुर के डॉक्टर बलराम प्रसाद एवं डॉ निधि जो पिछले तीन साल से अनुपस्थित चल रह है।
इन तीनों चिकित्सकों के ऊपर बर्खास्तगी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्वास्थ्य उपनिदेशक ने कहा कि नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेनिफिसरी को किसी तरह का लाभ नहीं लेना चाहिए। यहां जिस तरह से चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा वित्तीय अनियमितता किया गया यह काफी गंभीर मामला है। इसको लेकर के जांच की जा रही है जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।