सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा का निरीक्षण बीते रविवार को स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डाक्टर अशोक चौधरी ने किया। सुबह के 10:30 बजे डायरेक्टर रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पहुंचने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के विधि व्यवस्था का जायजा लिया वह लगे उपकरणों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इसके अलावे उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न अभिलेखों की भी जांच की विशेष करके स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी एवं दवा वितरण पंजी की जांच की। स्वास्थ्य केंद्र के साफ सफाई और सभी कमरों में रौशनी की समुचित व्यवस्था को देखा। इन सभी व्यवस्था और सुविधाओं से वे संतुष्ट दिखे इसके बाद वहां उपस्थित बच्चों को पोलियो दवा की बुंद पिला कर अपने कर कमलों से पोलियो चक्र का उद्घाटन किया। साथ ही इस संबंध में कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
यहां से निकल कर यहां से निकल कर वे चल रहे पोलियो टिका कार्य का जायजा लेने रंगरा गांव पहुंचे और टिका कार्य कर रहे टीम का भी निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि एडीशनल डायरेक्टर डॉ अशोक चौधरी ने स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। जिससे वे सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं से संतुष्ट दिखे। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।