


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दीप अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच करने पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र में फर्जी क्लीनिक, फर्जी पैथोलॉजी और एक्स-रे जांच सेंटर सहित अल्ट्रासाउंड सेंटर में हड़कंप मच गया. अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा ने जांच की. इस क्रम में उन्होंने पाया कि जिस कमरे में जांच वाली मशीन है, वह कमरा बंद है. वहां एक व्यक्ति उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र है. यह भी कहा कि कुछ महीने से यहां जांच नहीं होती है. अधिकारी ने कहा कि जांच में केंद्र बंद पाया.
