5
(1)

भागलपुर। समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समेकित बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाव्या के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श देकर इलाज, नवजात कमजोर शिशु का एसएनसीयू में रेफर करना, प्रसव पूर्व जांच हेतु पंजीकरण, प्रसव पूर्व चार जांच, गर्भवती महिलाओं के बीच 180 आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण, परिवार नियोजन ऑपरेशन, पीपीआईयूसीडी इन्सरसन, पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, टीवी का इलाज की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पैरामीटर में लगातार तीन महीने पर निचले पायदान पर रहने वाले पांच अस्पताल की जांच कराई जाएगी तथा संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहां के बीसीएम, बीएचएम एवं एमओआईसी को बुलाकर भौतिक रूप से नियमित ब्रीफिंग की जाएगी। इसलिए जो भी एमओआईसी निचले पायदान पर हैं, वे सुधार करें। उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को बच्चों के वजन और ऊंचाई की माप करने हेतु सभी सेविका सहायिका को प्रशिक्षण दिलाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर स्वास्थ विभाग एवं समेकित बाल विकास परियोजना में अच्छे कार्य करने वाले चिकित्सक एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद एवं सभी संबंधित पदाधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: