


नवगछिया अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए अनुमंडल कार्यायल के सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से 15 अगस्त की सुबह प्रभातफेरी निकालने को कहा. सभी कार्यालयों में झंडोत्तोलन फ्लैग कोड के साथ किया जायेगा. अनुमंडल कार्यायल में समारोह पुराने स्थल पर ही होगा. राष्ट्रगान रूगंटा बालिका हाईस्कूल एवं लक्ष्मी कन्या विद्यालय की छात्राएं गायेंगी. इसकी तैयारी करने का निर्देश लक्ष्मी कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिया गया है.

नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी को समारोह स्थल पर तैयारी एवं साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया हैं कि इस दिन खुले में कहीं भी मांस मछली नहीं बिके. पुलिस अधीक्षक से विचार विमर्श कर झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया जायेगा. बैंठक में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, अनुमंडल दंडाधिकारी सुधीर कुमार, नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन, सीओ संतोष सुमन, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह मौजूद थे.

