


नवगछिया: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया पुलिस लाइन में पुलिस एकादश और नागरिक एकादश के बीच एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवगछिया के एसपी पुरण झा, बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, लायंस क्लब के जिला चेयरपर्सन कमलेश अग्रवाल, सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संयोजक सह रेफरी घनश्याम प्रसाद, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डी.पी. सिंह, प्राचार्य नवनीत सिंह, सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक रामकुमार साहू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

टॉस जीतकर नागरिक एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा कुमार ने 29 रन और अमन कुमार ने शानदार 87 रन का योगदान दिया। जवाब में पुलिस एकादश ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 138 रन ही बना सकी। इस मैच में अमित कुमार ने 3 विकेट लिए। नागरिक एकादश ने 20 रनों से जीत दर्ज करते हुए कप पर कब्जा जमाया।

मैच के अंत में मैन ऑफ द मैच का खिताब अमन कुमार को, बेस्ट बॉलर का खिताब अमित कुमार को और बेस्ट बल्लेबाज का खिताब राम परवेश को दिया गया। मैच के अंपायर अशोक कुमार सिंह और अखिलेश पांडे थे, जबकि स्कोरर अनुराग साह थे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन नवगछिया पुलिस और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से किया गया, जिसने इस स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बना दिया।

