


हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी, मामला पहुंचा बिहपुर थाना
नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी स्वतंत्र पत्रकार रौशन सनगही पर बुधवार की देर शाम उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया जब वे अपने घर पर मौजूद थे। हमले में पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें बिहपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।

पीड़ित पत्रकार की मां कल्याणी देवी ने बताया कि यह हमला पड़ोस के ही एक परिवार द्वारा किया गया। हमले में पिता-पुत्र एवं उनकी पत्नी ने मिलकर रौशन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रौशन की मां को भी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान घर से तीस हजार रुपये भी लूट लिए गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मामले को लेकर कल्याणी देवी ने बिहपुर थाना में आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार रौशन सनगही के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वे परिवार के इकलौते संतान हैं। इससे पहले भी उन्हें लगातार धमकियाँ मिलती रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी दी थी।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
