


नवगछिया गोपालपुर प्रखर स्वतंत्रता सेनानी स्व बाबू अच्युतानंदन सिंह की पुण्यतिथि सैदपुर स्थित उनके आवास पर उनके भतीजा शंकर सिंह अशोक के नेतृत्त्व में समारोह पूर्वक मनाई गयी.इस अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान की सराहना की गयी।जेल में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा उन्हें काफी यातनाएं दी गयी थीं।पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी ने उन्हें ताम्रपत्र से सम्मानित किया था।आसपास के ग्रामीण उन्हें नेताजी के नाम से पुकारते थे.इस अवसर पर नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, बाल्मिकी कुंवर, निरंजन राय,विरेन्द्र मंडल ,पं अत्यानंद झा,सतीश चंद्र ठाकुर सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी।

