


नारायणपुर : प्रखंड के सिहपुर पश्चिम पंचायत मौजमाबाद गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व नागेश्वर चौधरी सैन की पत्नी सुधा देवी उम्र 105 वर्ष का निधन बुधवार की शाम हुआ.पैक्स अध्यक्ष निलाव कुमार चौधरी ने बताया कि उनको पुत्र अनुग्रह नारायण चौधरी एवं राम कुमार चौधरी, पुत्री क्रांति देवी, नूतन देवी है.उन्होंने अपने पीछे भरापूरा परिवार छोङ गये.निधन पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव सहित अन्य लोग ने शोक व्यक्त किया.उनका अंतिम दाहसंस्कार गुरूवार को गंगा घाट में होगा.
