सात निश्चय योजना में आर्थिक हल युवाओं को बल के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर 2016 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के साथ स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की थी. जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि इस योजना की मदद से विद्यार्थियों को रोजगार की तलाश करने में सहूलियत मिल रही है.
बारहवीं पास वैसे युवक-युवती जिनकी आयु पच्चीस वर्ष से कम हो और आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हैं वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दो वर्ष तक प्रति माह एक हजार रूपए रोजगार की तलाश करने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिया जाता है. साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को भाषा एवं संवाद.
कौशल, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान और अन्य कौशल विकास हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार 2 अक्टूबर 2016 से 30 जून 2021 के बीच भागलपुर जिले में 9056 युवक-युवतियों ने स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ लिया है और 33542 युवक-युवतियों ने कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया है.