


नवगछिया के बैंक ऑफ इंडिया शाखा ब्रांच के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को 1करोड तीस लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया है। यह वितरण शिविर लगाकर बैंक परिसर में किया गया। इस ऋण वितरण शिविर के मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक विनीता के अलावे बैंक के कृषि अधिकारी गौरीशंकर कुमार किसान विकास केंद्र के प्रमुख धनंजय कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि यहां पर 35 महिला स्वयं सहायता ग्रुप को एक करोड़ का ऋण वितरण किया गया है। इसके अलावा तीस लाख का व्यवसाय पर्सनल वाहन आदि लोन भी वितरण किया गया है। इस अवसर पर जीविका के बीपीएम अनिल कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
